डगमगाता हुआ २४ तीलियों का भारी भरकम पहिया
चटक रंगों के साथ आजादी का उत्सव मनाता हैं
ये आजादी उनके लिए भी जो आजाद है, जो नहीं हैं उनके लिए भी ये आजादी है
ये आजादी सीमा विश्वास ,जतिन मरांडी और उन जैसे सैकड़ों के लिए भी है
जो आजाद नहीं है
ये आजादी कपिल सिब्बल , पी चिदम्बरम और मनीष तिवारी के लिए भी हैं
क्यूंकि वो आजाद हैं
ये आजादी अन्ना हजारे के लिए भी है
जिसका इस्तेमाल कर वो सारे देश की बत्तियां बुझा सकते हैं
ये आजादी धिनकिया के लिए भी है ये आजादी लालगढ़ के लिए भी
ये जंगल में जमीन के लिए लड़ रहे उन साथियों की भी आजादी है
वो चाहें तो आज करमा गा सकते हैं
ये आजादी लाल किले के प्राचीर से शोर मचाते उस आदमी के लिए भी है
जो नए भारत के सपनों की पोटली खोल हवा में उडाता है
उन सपनों में से कुछ को
कुर्सी पर बैठ चाय के साथ टीवी देख रहा दूसरा आजाद आदमी
उठाता है ,और चाय के साथ घुटक जाता है
ये आजादी हर उस एक आदमी के लिए भी है
जिसकी निगाहें आसमान पर नहीं है
जो भी अगल बगल या पीछे देख रहा है
वो कटघरे में खड़ा है |
ये आजादी विजयी विश्व तिरंगा गा रही बच्चों की उस भीड़ केलिए भी है
जो फिर से उसी २२३ नंबर गली से गुजरती है
और अपने सफ़ेद जूतों पर लगी गन्दगी को तकती है
ये आजादी गली के मोड़ पर खड़े उस राजेश मेहतर के छोटे बेटे की भी है
जो नंगा ही अपने टायर को भीड़ से आगे दौडाता है
ये आजादी दिलीप मंडल और शीबा असलम फहमी की भी है
वो चाहें तो फेसबुक पर फिर "आरक्षण " के बहाने
प्रकाश झा और आधे हिंदुस्तान को गरिया सकते हैं
ये आजादी कटते जंगलों की भी है बढते शहरों की भी
ये आजादी शेर ,सियार ,गीदड ,बांगड
बैर पियार की भी है
ये आजादी पूनम पांडे की भी है अरुंधती राय की भी
ये आजादी मेरी भी है तुम्हारी भी
मैं चाहूँ तो आज चादर ओढ़ कर सो सकता हूँ
या पत्नी से कह सकता हूँ
तुम आज आज कुछ नया बनाओ और हमें खिलाओ
रविवार, 14 अगस्त 2011
जो आजाद हैं उनके लिए
गुरुवार, 4 अगस्त 2011
तुम नए पत्थर उठा लो श्वेताम्बरा !
सुनो श्वेताम्बरा
अब शाम होने को है
लपेट लिया है मैंने बादलों के चादर में
अपने हिस्से का आसमान और वो सब कुछ
जो सफ़र में हमारे साथ थे |
इनमे थोड़ी सी बरसात, चुटकी भर धुप
तुम्हारी पलकों जितनी छाँव और हाँ कुछ शब्द भी है
तुम कहो तो मैं
वो बची खुंची आंच भी ले लूँ
जो तुमने मेरे लिए रख छोड़ी थी |
मैं उन पत्थरों का भी बोझ भी सफ़र में उठा सकता हूँ
जिन्हें तुमने यूँ ही मेरी चौखट पर बिखेर दिया था
बस शर्त ये है कि तुम नए पत्थर उठा लो |
बोलों श्वेताम्बरा बोलो
उन ठावों के बारे में बोलो
जहाँ हमने दो पल रुक कर गहरी साँसें ली थी
और तुमने ढेर सारे फूल अपने दुपट्टे में इकठ्ठा कर लिए थे
तुम कहो तो वहां पड़े तुम्हारे क़दमों के निशान
और फूलों की शिनाख्त भी मैं इस चादर में रख लूँ |
मैं अपनी बाहों के घेरे में बंद
उस एक वक्त को भी सफ़र में ले जाना चाहता हूँ
जिनमे तुम्हारी बंद आँखों की नमी
दहलीजों की इबादत कर रही होती है |
मैं एक कोने में रखी
कुछ चीखें ,कुछ दुआएं ,कुछ चुप्पियाँ भी लिए जाता हूँ
कभी- कभी कुछ बेवजह की चीजें सफ़र में काम आती है |
सुनो श्वेताम्बरा
मेरे जाने की आहट को सुनो
किवाड़ों को बंद कर लो
मुसाफिरों के फिर से लौटकर आने का पता दरवाजों से नहीं
बंद आँखों में जागते उन सपनों से भी मिलता है
जिन्हें हम वक्त की तरह आँखों के आगे से गुजर जाने देते हैं
और वो सपने मैंने तुम्हारे लिए उसी एक जगह रख छोड़े हैं
जहाँ से मेरे - तुम्हारे रास्ते बदलते हैं
सदस्यता लें
संदेश (Atom)